bobby

Add To collaction

हिन्दू नववर्ष

शीर्षक हिंदू नववर्ष


आज का दिन राकेश के लिए बहुत ही अच्छा था क्योंकि आज हिंदू नववर्ष का दिन था और इस दिन राकेश बहुत खुश नजर आ रहा था और राकेश ने अपने दोस्तो के साथ मिलकर आज का यह दिन एक उत्सव की तरह मनाने का सोचा और सभी दोस्तो ने हामी भी भर दी थी।


"कुछ क्षणों के बाद राकेश घर में तैयार होकर रहा पूजा अर्चना भी समाप्त कर दी और फिर अपने दोस्तो के पास जाने के लिए निकल पड़ता हैं और सभी दोस्त आपस मे मिलकर यह निर्णय लेते हैं की आज रात में यह त्यौहार बनायेगे और अंत में महाप्रसादी भी बाटेंगे और इसके लिए सभी घरों से कुछ मात्रा में अपनी इच्छा से चंदा भी एकत्रित करेंगे पर उससे पहले हम सभी आपस मे मिल ही गए हैं तो हमारे हिंदू देवी देवताओं के मंदिर जाकर उनके दर्शन करके आते है "।


सभी दोस्त अपने अपने साधन से साथ में मिलकर धीरे धीरे सभी मंदिर जाते है और सभी देवी देवताओं के दर्शन करते है और फिर सभी लोग अपने अपने घरों में आकर रात के त्यौहार को पूरा करने की तैयारी में जुट जाते है।
सभी दोस्त अपने अपने मोहल्ले के घरों में चंदा लेने पहुंचते हैं और धीरे धीरे करके चंदा एकत्रित करते है और सभी को रात में होने वाले त्यौहार के बारे में जानकारी देकर आमंत्रित करते है।

"जब सभी का चंदा एकत्रित हो जाता है तब अपने त्यौहार वाली स्थान पर पहुंचकर त्यौहार की तैयारी में जुट जाते है और कोई सजावट का सामान लाता तो कोई पूजा का सामान लाता तो कोई प्रसादी का सामान लाता तो कोई प्रसादी बनाने वाले को बुलाकर लाता तो कोई सारी व्यवस्था में नजर डालता और सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी समझकर कार्य करने में जुट जाते है"।

कुछ समय के बाद धीरे धीरे लोग आने लगते है और जब उनकी संख्या अधिक हो जाती है तब सभी लोग आपस में मिलकर सबसे पहले पूजा अर्चना करते है और उसके पश्चात कुछ भक्ति भजन भी करते है और यह सभी को करने से सभी को अच्छा लगने लगता है और सभी लोग भक्ति में भजन में लीन हो जाते है और मन ही मन प्रसन्न होने लगते है ।

"कुछ समय के बाद जब महाप्रसादि तैयार हो जाती है तब सभी लोगो को बारी बारी से महाप्रसादी का वितरण करते है और जब सभी को महाप्रसादी मिलती है तब सभी दोस्तो की आत्मा को संतुष्टि मिलती है और उन्हें आनंद भी मिलता है और उनके दिल में ऐसी भक्ति भाव को देखकर सभी लोगो को खुशी भी मिलती है और सभी लोग उन्हे मन ही मन अपनी इच्छा से आशीर्वाद भी देते है और कहते हैं आज इस त्यौहार को बनाकर आप सभी ने अच्छा कार्य किया है और हम सभी खुश भी हैं प्रसन्न भी है और अपने ईश्वर के प्रति ऐसी भक्ति भाव बहुत कम ही देखने को मिलती है"।

सभी लोगो को महाप्रसादि मिल जाने के बाद अंत में सभी दोस्तो ने मिलकर भी महाप्रसादी को ग्रहण किया और सभी सामान व्यवस्थित करने के बाद साथ मे मिलकर अपने अपने घरों के लिए प्रस्थान हुए ।

और यह हिंदू नववर्ष का त्यौहार बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया और इनको बहुत ही खुशी हुई और आनंद भी हुआ और यह त्यौहार इन सभी के लिए एक यादगार पल बनकर रह गया।

Bobby choudhary
प्रतियोगिता हेतु

   14
5 Comments

Mohammed urooj khan

15-Apr-2024 11:57 PM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply

kashish

11-Apr-2024 08:47 AM

Beautiful

Reply

RISHITA

10-Apr-2024 03:35 PM

Awesome part

Reply